VISION
हमारा विज़न है कि हर दिव्यांग प्रतिभा को संगीत के माध्यम से अपनी पहचान बनाने का समान अवसर मिले। हम एक ऐसे मंच का निर्माण करना चाहते हैं जहाँ कला और हुनर किसी सीमा में बंधा न रहे, और समाज में संगीत के जरिए समावेशिता, आत्मविश्वास और प्रेरणा का संदेश फैले।”
MISSION
हमारा मिशन है दिव्यांग प्रतिभाओं को संगीत का मंच देकर उन्हें आत्मनिर्भर और समाज में प्रेरणास्रोत बनाना।” हम संगीत के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों को समान अवसर प्रदान करने, उनकी प्रतिभा को पहचान दिलाने और समाज में समावेशिता एवं सकारात्मकता को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत हैं। हमारी पहल प्रतियोगिताओं, प्रशिक्षण और सहयोग कार्यक्रमों द्वारा एक ऐसा मंच तैयार करती है जहाँ हर स्वर सुना और सराहा जाए।” हम मानते हैं कि संगीत हर दिल की आवाज़ है। हमारा मिशन है दिव्यांग कलाकारों की इस आवाज़ को मंच देना, उनके सपनों को उड़ान देना और पूरे समाज को यह संदेश देना कि असली सुंदरता हुनर और जज़्बे में है, न कि किसी कमी में।”
TEAM MEMBERS
CONTACT NUMBER: +91 79839 35220
EMAIL ID: founderkisana@gmail.com
CO-FOUNDER
CONTACT NUMBER :+919310482804